स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अंसल बंधुओं- सुशील और गोपाल अंसल को उपहार सिनेमा अग्निकांड के सबूत मिटाने के आरोप में सात साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इस मामले में दोनों भाइयों पर दिल्ली की एक अदालत ने 2.5-2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। चौबीस साल पहले हुए अग्निकांड में साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में दोनों भाइयों को उपहार त्रासदी पीड़ित एसोसिएशन ने उम्रकैद की सजा देने की मांग की थी। इस मामले में कोर्ट के पूर्व कर्मचारी दिनेश चंद शर्मा सहित अन्य दो आरोपियों पीपी बत्रा और अनूप सिंह को भी सात-सात साल की सुनाई गई। इन तीनों पर कोर्ट ने तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।