मथुरा: राधाकुंड में तिरोभाव महोत्सव शुरू

author-image
New Update
मथुरा: राधाकुंड में तिरोभाव महोत्सव शुरू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राधाकुंड (मथुरा)। ब्रज के गौड़ीय संत अनंत दास महाराज के तीन दिवसीय तिरोभाव महोत्सव का शुभारंभ अधिवास संकीर्तन के साथ हुआ। ब्रजानंद घेरा में महोत्सव के शुभारंभ पर अनंत दास के चित्र पर रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के महंत केशव दास ने माल्यार्पण किया।  नियम सेवा में रुक रहे देशी-विदेशी भक्तों को उनके संस्मरणों के प्रवचन विश्वनाथ महाराज ने सुनाए।