स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह ये बताते हुए नजर आ रहे है कि वह प्रधानमंत्री बनकर सबसे पहला काम क्या करेंगे। राहुल गांधी ने स्कूल से जुड़े लोगों के साथ मीटिंग करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि इनके यहां आने से दिवाली और भी खास बन गई। संस्कृतियों का ये मिलन ही हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है और हमें इसे संरक्षित करना चाहिए। लेकिन इसी दौरान उनसे एक शख्स ने पूछा कि अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो उनकी सरकार का पहला काम क्या होगा। तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह महिला आरक्षण देंगे।