New Update
/anm-hindi/media/post_banners/Y08UgsDW5RW4n95x92tw.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सलानपुर प्रखंड के जेमारी गेट श्री श्री सर्वजनिक काली पूजा समिति की ओर से शुक्रवार काली पूजा के अवसर पर जरूरतमंद में 70 कंबल एंव दो पाहिया राहगीरो में 30 को हेलमेट का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप के डीसीपी अंशुमान साहा, सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, तृणमूल कांग्रेस युवा नेता मुकुल उपाध्याय, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)