टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: प्रशासन की तरफ से कुछ ही दिनों के बाद मनाए जाने वाले छठ पर्व को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। शुक्रवार को इसी मामले में रानीगंज थाना अंतर्गत निमचा फांडी प्रभारी मैनुल हक ने जेमेरी ग्राम पंचायत के जे के नगर बाजार के छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय निमचा फांडी के एएसआई मेहबूब आलम, अभिजीत मुखर्जी मंडल, अंचल के समाजसेवी गिरिराज प्रसाद बर्मन, सुधीर सिंह, गोविंद प्रसाद साव, आकाश चौधरी, मुकेश महतो सहित अन्य अधिकारी भी उसके साथ उपस्थित थे। फांडी प्रभारी मैनुल हक ने कहा कि इस छठ घाट पर पूरे जेमेरी ग्राम पंचायत से छठव्रती आकर जुटते हैं, इस वजह से इस घाट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुधीर सिंह ने कहा कि यहां पर बड़ी संख्या में छठव्रती आकर जुटते हैं, इस वजह से हर साल की तरह इस साल भी यहां रास्ते के साथ साथ लाईट का भी पुख्ता इंतजाम स्थानीय नवनीत क्लब की ओर से किया जा रहा है। यहां की कमिटि के लोगों सें फड़ी के प्रभारी मैनुल हक ने बातचीत की और उनको जरुरी निर्देश दिए।