New Update
/anm-hindi/media/post_banners/6ZiLmMSdslxn1UNto6sV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आपको बता दे केरल में दिवाली नहीं मनाई जताई है। आपके मन में सवाल खड़ा हो रहा होगा कि आखिर केरल में दिवाली क्यों नहीं मनाई जाती है। तो आपको बता दे केरल में दिवाली न मनाने की कई वजहें हैं।
- ​केरल में राक्षस महाबली राज करता था और यहां पर उसकी ही पूजा की जाती है। इसलिए लोग यहां पर राक्षस की हार पर पूजा नहीं करते हैं।
- केरल में दिवाली न मनाने की दूसरी वजह यह है कि वहां पर हिन्दू धर्म के लोग कम हैं। इस वजह से राज्य में दिवाली पर धूम-धाम नहीं होती।
- केरल में इस समय बारिश होती है, जिसकी वजह से पटाथे और दीये भी नहीं जलते हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)