केरल में कोविड के 7545 नए केस दर्ज

author-image
New Update
केरल में कोविड के 7545 नए केस दर्ज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,545 नए मामले सामने आए हैं और महामारी से और 136 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49.95 लाख को पार कर गए हैं जबकि कुल मृतक संख्या 32,734 पहुंच गई है। सरकार की विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार से 5,963 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 48,87,350 पहुंच गई है।