'माँ भारती' के 'सुरक्षा कवच' हैं हमारे जवान : पीएम

author-image
New Update
'माँ भारती' के 'सुरक्षा कवच' हैं हमारे जवान : पीएम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर नौशेरा सेक्टर में सैनिकों को संबोधित करते हैं। उन्होंने कहा कि, 'हमारे जवान 'मां भारती' के 'सुरक्षा कवच' हैं। आप सभी की वजह से ही हमारे देश के लोग चैन की नींद सो पाते हैं और त्योहारों में खुशी रहती है।' उन्होंने यह भी कहा कि, 'मैंने हर दिवाली हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ बिताई है। आज मैं अपने साथ यहां अपने सैनिकों के लिए करोड़ों भारतीयों का आशीर्वाद लेकर आया हूं।'