New Update
/anm-hindi/media/post_banners/WB9zqOAFQ9Iyn5q1vogG.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: धनतेरस के मौके पर हर कोई बर्तन से लेकर सोना तक खरीदता नजर आ जाता है लेकिन इस खास दिन पर बप्पी लहरी को कुछ अलग ही तोहफा मिला है। उन्हें धनतेरस के मौके पर एक टी-सेट मिला है, ये मामूली नहीं बल्कि सोने का टी-सेट है। जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया है, इसके साथ ही सोने से लदे बप्पी लहरी की फोटो सोशल मीडिया पर सभी को चौंका रही है।