New Update
/anm-hindi/media/post_banners/NUtifx1ZGepT9BTEjUt2.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के अशोक पल्ली युवा समाज की तरफ से मनाई जाने वाली काली पुजा का यह 48वां साल है। इस साल पंडाल को गुजरात के प्रख्यात सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। इस बार इस पुजा का बजट चार लाख रुपये है। मुर्ति को जरि से बनाया गया है। वहीं पंडाल को कांच और थर्मोकोल से बनाया गया है। अशोक पल्ली युव समाज पूजा कमिटि के अध्यक्ष दिनानाथ चैटर्जी सचिव शुभदीप राय और कोषाध्यक्ष उत्पल सरकार ने कहा कि यहां पूजा का आयोजन कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए किया जाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)