विरोध प्रदर्शन: रानीगंज माकपा ने केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ

author-image
New Update
विरोध प्रदर्शन: रानीगंज माकपा ने केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पिछले कई महीनों से पेट्रोल डीजल सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में बेताहाशा वृद्धि के खिलाफ आज रानीगंज माकपा की तरफ से केंद्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया। रानीगंज के राष्ट्रीय मार्ग 60 के किनारे बड़ी संख्या में माकपा नेता और कार्यकर्ता पंहुचे और सरकार पर निशाना साधा। यहां से रैली निकाल कर रानीगंज के सांसी पेट्रोल पंप के सामने विरोध किया।
इस मौके पर रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्ता, हेमंत प्रभाकर, सुप्रियो राय, दिब्येंदु मुखर्जी और भी तमाम सीपीएम के तमाम नेता और कर्मिगण उपस्थित थे। हेमंत प्रभाकर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को देश के लोगों के असली मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। एक तरफ जब पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा था तो लोगों को शाहरुख़ खान के बेटे के मामले में उलझाके रखा गया था। उन्होंने केन्द्र सरकार पर झुठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी आयी है जबकि सरकार लोगों को यह कहकर बरगला रही है कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज एक गरीब आदमी बाजार में जाने से डरता है।