कोयला खदान से युवक का शव बरामद

author-image
New Update
कोयला खदान से युवक का शव बरामद

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: ईसीएल सलानपुर क्षेत्र के मोहनपुर ओसीपी कोयला खदान से बुधवार सुबह एक स्थानीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मृतक युवक की पहचान स्थानीय पर्वतपुर गांव निवाशी 26 वर्षिय संजय बाउरी के रूप में हुई। घटना के बिषय में बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह युवक गाय को चराने एंव अन्य किसी कारण से खदान के समीप आया था, इसी दौरान सायद युवक खदान में गिर गया होगा, सुबह खदान में एक ईसीएल कर्मचारी ने शव को देख उच्च अधिकारियों एंव स्थानीय स्थानीय पुलिस कैंप को दी। वही मोके पर सूचना पा कर पहुँची सलानपुर थाना के पहाड़गोड़ा कैंप पुलिस, सीआईएसएफ एंव ईसीएल सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से 3 घण्टो के बाद शव को खदान से निकाला।