यूपी के बाद दूसरी बार महाराष्ट्र से बाहर बजा शिवसेना का डंका

author-image
New Update
यूपी के बाद दूसरी बार महाराष्ट्र से बाहर बजा शिवसेना का डंका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साठ के दशक में मराठी मानुष के हित के लिए बनी शिवसेना ने महाराष्ट्र में पैर जमाने के बाद हिंदुत्व का चोला ओढ़ा और देश के अन्य राज्यों में पांव पसारने की कोशिश की। लेकिन, महाराष्ट्र के बाहर उसे केवल एक बार उत्तर प्रदेश में कामयाबी मिली जब बाहुबली पवन पांडेय शिवसेना विधायक चुने गए। इसके तकरीबन 30 साल बाद केंद्र शासित राज्य दादरा नगर हवेली में शिवसेना ने भगवा लहराया है। शिवसेना के नेता और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने इसे अन्याय—तानाशाही के खिलाफ जीत करार देते हुए कहा है कि यह नए विकास पर्व का शंखनाद है।