New Update
/anm-hindi/media/post_banners/XwBAHTyINfZ5TiT46YS9.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पांडवेश्वर में चोरी की एक और घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना बुधवार की सुबह पांडबेश्वर थाना क्षेत्र के डालूरबांध 4 नंबर इलाके में स्थित एक कोलियरी आवास पर हुई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार चोरी बुधवार सुबह ईसीएल के डालूरबांध 4 नंबर इलाके के एक कोलियरी आवास पर हुई। दो मोबाइल समेत कई हजार रुपये चोरी हो गए। स्थानीय निवासी मानसी नियोगी ने बताया कि सुबह करीब चार बजे जब वे उठे तो देखा कि आवास का दरवाजा खुला हुआ था। उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। उनको समझ आ गया कि घर चोरी में हो गयी है। खबर मिलते ही पांडबेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दिया। हालांकि इलाके में बार-बार हो रही चोरीओं से इलाके में दहशत फैल गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)