4 नवंबर से बंद हो जाएगा देशभर में मुफ्त राशन का वितरण

author-image
New Update
4 नवंबर से बंद हो जाएगा देशभर में मुफ्त राशन का वितरण

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया था। महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों से लेकर छोटा-मोटा व्यापार करने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे। काम न चलने की वजह से लोग एक वक्त की रोटी का इंतजाम भी नहीं कर पा रहे थे। देश के एक बड़े वर्ग की इसी समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" की शुरुआत की थी।