/anm-hindi/media/post_banners/wBGy9ypd65Xiv1CjebGb.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर : आसनसोल के सालानपुर के बोलकुंडा ग्राम पंचायत के सामने स्थानीय लोगो ने सोमवार कोविशिल्ड वैक्सीन के दूसरे खुराक को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामवासियों का आरोप है कि कोविशिल्ड वेक्सीन की पहली खुराक लिए 84 दिनों से अधिक हो गया पर अभी तक उन्हें दूसरी खुराक नहीं मिला। पीठाकेयरी स्वास्थ्य केंद्र में जाने पर उन्हें सुबह आकर रजिस्ट्रेशन की बात कही जा रही है और सुबह जाने पर पहले से ही रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया बोल वापास भेज दिया जा रहा है। स्थानीय लोगो का आरोप है कि टीकाकरण में अनिमितता हो रही है। कई बुजुर्ग महिलाएं एंव पुरुषों ने बताया कि वे पर्वतपुर स्वास्थ्य केंद्र गये वहां से उन्हें बिना टीकाकरण के ही वापस लौटना पड़ा। टिका की दूसरी खुराक तारीख भी निकल चुकी है। ऐसे में हम कहाँ से टीकाकरण करवाइये। फुलबेरिया बोललकुंडा पंचायत प्रधान उज्जल मंडल ने कहा कि उन्हें 50 कॉवेक्सीन मिले हैं और जो लोग प्रदर्शन कर रहे उन्हें कोविशिल्ड की दूसरी खुराक चाहिये । हमारे हाथ मे कुछ नही है हमने पीठाकेयरी स्वस्थ केंद्र के और अधिकारियों को पूरी जानकारी दे दी है।
अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)