New Update
/anm-hindi/media/post_banners/TZ2oRE4vGsW7GeJ30wPw.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार के कुशेश्वरस्थान पर जेडीयू ने जीत दर्ज की है। कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी ने करीब 12 हजार 698 मतों के अंतर से राजद उम्मीदवार गणेश भारती को हरा दिया। तारापुर में राजग प्रत्याशी अरुण कुमार साह करीब 1500 वोटों से आगे हैं। दोनों ही सीटों पर शुरुआती रुझान बेहद उतार-चढ़ाव थे और इससे जदयू, राजद, भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम दलों की हलचल बढ़ गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)