दिल्ली में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़ा

author-image
New Update
दिल्ली में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़ा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दि‍ल्‍ली में अब डेंगू और मलेर‍िया के मरीजों का आंकड़ा इस कद्र तेजी के साथ बढ़ने लगा है क‍ि अब अस्‍पतालों में बेड्स की कमी नजर आने लगी है। प्राईवेट अस्‍पतालों में काफी पहले से ही बेड्स की करीब-करीब फुल हो गए है। हालांक‍ि द‍िल्‍ली सरकार का दावा है क‍ि अस्‍पतालों में बेड्स की पर्याप्‍त संख्‍या है। बेड्स की स्‍थ‍ित‍ि पर लगातार नजर बनी हुई है। इस बीच देखा जाए तो मामलों के लगातार बढ़ने से स्‍थ‍ित‍ि के गंभीर होने की वजह से द‍िल्‍ली सरकार डेंगू, मलेर‍िया और च‍िकनगुन‍िया जैसी जलजन‍ित बीमार‍ियों को महामारी एक्‍ट के तहत बीमारी घोष‍ित कर चुकी है। इसके बाद सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को हर मरीज की जानकारी नोडल एजेंसी को उपलब्ध कराना होगा।