New Update
/anm-hindi/media/post_banners/YC6qKvkpFsVv9jrz50iL.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन इस बार पिछले वर्षों से भी ज्यादा दिव्य और भव्य होगा। 3 नवंबर को सरयू किनारे बने राम की पैड़ी घाट पर अब तक का सबसे आधुनिक लेजर शो होगा। 5वें दीपोत्सव पर सऊदी से आई 337 फीट की स्क्रीन लगाई गई है। स्क्रीन पर महर्षि वाल्मीकि दिखेंगे और राम-कथा सुनाएंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)