New Update
/anm-hindi/media/post_banners/A4R6k8Q5aK0ILL9i1i8N.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज 2 नवंबर को अभिनेता शाहरुख खान अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख ने दीवाना से डेब्यू किया था। इसके बाद वह और भी कई रोमांटिक फिल्मों का हिस्सा बनें। हालांकि शाहरुख की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने पर्दे पर बेझिझक नकारात्मक किरदार निभाए। फिल्म बाजीगर, डर, अंजाम, डुप्लीकेट, डॉन इसका उदाहरण है। फिलहाल शाहरुख यशराज फिल्म्स की फिल्म पठान को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।