स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दीपावली के सुभ अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित श्री केशवदेव एवं श्रीगिरिराज जी मंदिर के साथ साथ दूसरे मंदिरों में आगामी तीन और पांच नवम्बर को परंपरागत दीपदान और अन्नकूट-महोत्सव मनाया जायेगा। श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सं. मुख्य अधिषाशी राजीव श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुऐ कहा कि बुधवार को श्रीकृष्ण-जन्मस्थान पर स्थित श्री केशवदेव जी का अनुपम श्रृंगार व भव्य फूल बंगला बनाकर, रंगोली सजा कर पुरे मंदिर में दीप सजाया जायगा।