रानीगंज के बरदही छट घाट का एसीपी तथागत पांडे ने किया निरीक्षण

author-image
New Update
रानीगंज के बरदही छट घाट का एसीपी तथागत पांडे ने किया निरीक्षण

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कुछ ही दिनों के बाद मनाए जाने वाले छट पर्व को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में आज एसीपी तथागत पांडे ने रानीगंज के बरदही छट घाट का निरीक्षण किया। उनके साथ रानीगंज थाने के प्रभारी अजय कुमार मंडल, रानीगंज बोरो दो के इंजीनियर इंद्रजीत कोनार्क सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आपको बता दें कि बरदही के इस छट घाट पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इस संदर्भ में एसीपी तथागत पांडे ने कहा कि चुंकि इस छट घाट पर पुरे रानीगंज से छटव्रती आकर जुटते हैं इस वजह से इस घाट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि बिना किसी परेशानी के छटव्रती आस्था के महापर्व को मना सकें। वहीं इस घाट पर पहले हुए हादसों को लेकर उन्होंने कहा कि यही वजह है कि इस घाट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि इस बार कोई हादसा पेश ना आए। वहीं इंद्रजीत कोनार्क ने कहा कि रानीगंज इलाके में स्थित 27 तालाबों में हर तालाब पर इस तरह से निरीक्षण किया जा रहा है। बरदही को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर बड़ी संख्या मे छटव्रती आकर जुटते हैं। इस वजह से यहां रास्ते के साथ साथ लाईट का भी पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। आज एसीपी तथागत पांडे और रानीगंज थाने के प्रभारी अजय कुमार मंडल ने यहां की कमिटी के लोगों से बातचीत की और उनको जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के हादसे को रोकने के लिए यहां बैरिकेड भी लगाए गए हैं।