/anm-hindi/media/post_banners/j4a3i5w5rQOQGVg0O7LP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। T20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे मजबूत मानी जा रही टीम के इस घटिया प्रदर्शन से हर कोई हैरान है। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 46 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपना विचार रखा है।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए कहा है, 'मैच तो आपने देख ही लिया। हिंदुस्तान की शामत तो आनी ही थी और वो आ चुकी है। वो हार चूके हैं। उन्होंने बहुत बुरी तरह से खेला है।' उन्होंने आगे कहा, 'आज के मुकाबले को देखकर नहीं लगता था कि आज हिंदुस्तान मैच खेलने आया भी था। ऐसा लगता है आज बस न्यूजीलैंड मैच खेलने आई थी.'
इसको अलावा उन्होंने भारतीय मीडिया को भी लताड़ा है। उन्होंने बात करते हुए कहा, 'एवरेज प्रदर्शन हिंदुस्तान के द्वारा. जितनी बाते कर रहे थे और हिंदुस्तानी मीडिया ने जितना टीम के उपर प्रेसर बनाया हुआ था, मुझे पूरा यकीन था ये फसेंगे। '