सभी श्रमिक संगठनों के तमाम नेता दिवंगत श्रमिक नेता को नम आंखों से विदाई दी

author-image
Harmeet
New Update
सभी श्रमिक संगठनों के तमाम नेता दिवंगत श्रमिक नेता को नम आंखों से विदाई दी

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड में एक बस दुर्घटना में आसनसोल रानीगंज दुर्गापुर के पांच सैलानियों की मौत हो गयी थी। इनमें रानीगंज क्षेत्र के कद्दावर सीटु नेता किशोर घटक भी शामिल थे। शनिवार को उनके शव को रानीगंज लाया गया। इसके उपरांत कुनुस्तोरिया एरिया में सीटु के कार्यालय के समक्ष उनके सम्मान में एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया जहां सिर्फ सीटु ही नहीं बल्कि सभी श्रमिक संगठनों के तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने इस दिवंगत श्रमिक नेता को नम आंखों से विदाई दी। श्रद्धांजली अर्पित करने वालों में जामुड़िया की पुर्व विधायक जहानारा खान, आसनसोल के पुर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, मनोज दत्ता, तापस कवि, शंभु चौधरी, राधेश्याम हरिजन, नासिर मियां, नुमान अशरफ खान, धीरज लाल हाजरा, कलीमुद्दीन अंसारी, सुजित तपादार, सोहराब अली खान प्रमुख थे। इनके अलावा कुनुस्तोरिया कोलियरी एरिया के जीएम अनिल कुमार सिनहा और पर्सनल मैनेजर मंजुर आलम सहित तमाम ईसिएल अधिकारी भी मौजूद थे।