पुंछ में आतंकियों की ढूंढ रही सेना-पुलिस का ऑपरेशन अभी लंबा खिंच सकता है

author-image
New Update
पुंछ में आतंकियों की ढूंढ रही सेना-पुलिस का ऑपरेशन अभी लंबा खिंच सकता है

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पुंछ के जंगलों में आतंकियों की ढूंढ रही सेना और पुलिस का ऑपरेशन अभी लंबा खिंच सकता है। सेना का कहना है कि एक हफ्ते तक अभी और ऑपरेशन चल सकता है। आतंकियों की तलाश में हर एक रणनीति अपनाई जा रही है। पुंछ के जंगलों में पिछले 17 दिन से आतंकियों की तलाश चल रही है। आतंकियों की तलाश में 3 हजार से अधिक सैन्य जवान और पुलिस का स्पेशल आपरेशन ग्रुप लगा हुआ है। 11 और 14 अक्तूबर को घात लगाकर आतंकी दो हमले कर चुके हैं जिसमें दो जेसीओ समेत 9 जवान शहीद हो चुके हैं।