/anm-hindi/media/post_banners/2ywP9g6v5aOCCyBbAKR5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिवाली और छठ पूजा को लेकर लोग अपने घर जाने की तैयारी कर रहे है। इस वजह से ट्रेनों में लोगों को सीट नहीं मिल रही है। इसी कड़ी में अब रेल मंत्रालय ने दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए 110 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्देश दे दिया है। इसमें उत्तर रेलवे प्रशासन को 26 जोड़ी ट्रेन चलाने का आदेश दिया गया है। इस बात की जानकारी रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके दी है।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए देश भर में 110 ट्रेनें सभी जोन को चलाने का निर्देश दिया है। जिसमें उत्तर रेलवे को 26 ट्रेनें चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
वहीं, उत्तर मध्य रेलवे को 4, पूर्वोत्तर रेलवे को 4, उत्तर पश्चिम रेलवे को 4, पूर्व रेलवे को 6, पूर्व मध्य रेलवे को 6, पूर्व मध्य तट रेलवे को 8, दक्षिण रेलवे को 6, दक्षिण पूर्व रेलवे को 8, दक्षिण पश्चिम रेलवे को 2, दक्षिण मध्य रेलवे को 18, पश्चिम रेलवे को 12 और दक्षिण पश्चिमी मध्य रेलवे को छह पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्देश दिया है। ये सभी ट्रेनों 31 अक्टूबर से चलाई जाएंगी। इसके अलावा रेल मंत्रालय ने नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त अनारक्षित कोच की संख्या बढ़ाने के भी आदेश दिए है। इसके अलावा बाधारहित ट्रेनों को चलाने के लिए विशेष निर्देश भी जारी किये गए हैं।