लोकसभा की तीन और विधानसभा की 29 सीटों पर उपचुनाव आज

author-image
New Update
लोकसभा की तीन और विधानसभा की 29 सीटों पर उपचुनाव आज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दादरा व नगर हवेली सहित लोकसभा की तीन और 13 राज्यों में विधानसभा की 29 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज  मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के साथ ही कोविड बचाव के लिए उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं।



अधिकतर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा।

हिमाचल प्रदेश के मंडी, दादरा व नगर हवेली और मध्य प्रदेश के खंडवा में लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। वहीं, जिन 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, उनमें असम में पांच, पश्चिम बंगाल में चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा मेघालय में तीन-तीन, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक में दो-दो जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम तथा तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल है। मतगणना दो नवंबर को होगी।