केजरीवाल पर मानहानि का केस दर्ज करेंगे जैजीत जोहल

author-image
New Update
केजरीवाल पर मानहानि का केस दर्ज करेंगे जैजीत जोहल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुसीबत में फंस गए हैं। पंजाब कांग्रेस मंत्री मनप्रीत बादल के रिश्तेदार जैजीत जोहल ने कहा है कि वह उन पर मानहानि का केस करेंगे। 


जानकारी के अनुसार आज केजरीवाल पंजाब दौरे दौरान बठिंडा पहुंचे। यहां उन्होंने व्यापारियों के लिए 2 बड़े ऐलान किए। इन ऐलानों में उन्होंने इंस्पेकटर राज खत्म करने का भी ऐलान किया। इसी के चलते उन्होंने कहा कि वह 'जोजो टैक्स' को खत्म कर देंगे। अपने बठिंडा में बयान में केजरीवाल ने जैजीत ने गंभीर आरोप लगाए। इसलिए उनके खिलाफ बयानबाजी करने पर और उन पर गंभीर आरोप लगाने पर जैजीत केजरीवाल पर मानहानि का केस दर्ज करेंगे।