New Update
/anm-hindi/media/post_banners/pmQx9JWrqYPqTSAQadhX.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक्ट्रेस नफीसा अली और मृणालिनी देशप्रभु भी टीएमसी में शामिल हुए। पणजी में संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा, 'मैं आपकी बहन की तरह हूं। मैं यहां सत्ता हथियाने नहीं आई हूं।' टीएमसी ने ट्वीट कर कहा कि, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नफीसा अली और मृणालिनी देशप्रभु आज हमारे माननीय अध्यक्ष की उपस्थिति में गोवा तृणमूल कांग्रेस परिवार में शामिल हुईं।'