स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गोल्डन एरा की सुपरहिट एक्ट्रेसेस में से एक मीना कुमारी थीं। फिल्मों में हमेशा वो अपने किरदार को इतने संजीदा तरीके से निभाती थीं कि वो रीयल लगने लगती थी। शायद यही वजह से मीना कुमारी ट्रेजेडी क्वीन बन गईं। उनकी असल जिन्दगी भी ट्रेजेडी से भरी हुई थी। अपनी खूबसूरती और शानदार अदाकारी से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तो जगह बना कर बहुत नाम कमाई पर निजी जिन्दगी शराब और तंबाकू के नशे में डूबा के राखी थी। मीना कुमारी एक कार हादसे के शिकार हो गईं थीं।