स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जगह जमीन की अवैध धंधो पर प्रशासन की कार्यवाही लगातार चल रही है। इसी क्रम में इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एसडीएम अंशुल खरे ने कहा कि आरोपी अश्विन अग्रवाल, सिकंदर काला और सत्येन्द्र मीणा ने सरकार की जमीन को छलपूर्वक स्वयं की जमीन बताते हुए अवैध लाभ प्राप्त किया और कूटरचित दस्तावेज तैैयार किए। आरोपियों ने इन दस्तावेजों के आधार पर इस जमीन को दूसरे लोगो को बेच दिया। इनके खिलाफ तेजाजी नगर थाने में केस दर्ज किया गया।