जम्मू-कश्मीर सड़क दुर्घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

author-image
New Update
जम्मू-कश्मीर सड़क दुर्घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख लोगों की जान गंवाने वालों के परिजनों को दिए जाएंगे, वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा डोडा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ।