दामोदर नदी छठ घाट की साफ-सफाई कार्यों का किया गया निरीक्षण

author-image
New Update
दामोदर नदी छठ घाट की साफ-सफाई कार्यों का किया गया निरीक्षण

राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़: नितुरिया प्रखंड के सालतोड़ ग्राम पंचायत अंतर्गत नितुरिया पंचायत समिति के सहयोग से आज दामोदर नदी छठ घाट की साफ सफाई आदि कार्यों का निरीक्षण करने नीतूरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि छठ को देखते हुए हम लोग यहां निरीक्षण करने पहुंचे हैं। यहां प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालु छठ पूजा के लिए उमड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सभी छठ के नियमों को मानते हुए छठ मनाने का आग्रह किया है। सभी से कोरोना का टीका लेने का आह्वान भी किया है। सभी ग्रामो में कोरोना टीका की व्यवस्था करवाई है। बिना टीका का यहां कोई घाट पर ना आए।

इधर साउथ और ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान रामाशंकर सिंह ने कहा कि करीब 20 साल पहले छठ घाट का निर्माण हमने शुरू करवाया था और प्रत्येक साल कुछ ना कुछ विकास के कार्य किए जा रहे हैं। ताकि किसी को भी किसी प्रकार की एक कोई असुविधा ना हो। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 8 नवंबर नहाए खाए से पहले यहां के सभी कार्य संपन्न हो जाएंगे ऐसी व्यवस्था की गई है।