राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : रविवार सुबह इसीएल सालानपुर एरिया सुरक्षा टीम सीआईएसएफ एंव आसनसोल नार्थ पुलिस ने संयुक्त रूप से 30 अवैध कोयला लोड ट्रक एंव चालक को भागते हुये धधका मोड़ के समीप पकड़ा। इसीएल सुरक्षा टीम के सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह करीब 4 बजे इसीएल सालानपुर एरिया के एसआई अशोक दास, चन्द्रकान्त शर्मा एंव सुरक्षा टीम ने आमडीहा मोड़ के समीप आसनसोल की ओर जा रही ट्रक (WB67B5437) पर संदेह होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया, ट्रक चालक द्वरा ट्रक ना रोकने पर सालानपुर इसीएल सुरक्षा टीम ने ट्रक का पीछा करते हुये चकदोबा मोड़ के पास ट्रक को रोका और ट्रक में लोड कोयले की कागजात मांगी, कोयले का कोई पेपर न मिलने पर आसनसोल नार्थ थाना को जानकारी दी, जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मोके स्थान से भाग निकला। धधका मोड़ के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग 2 पर इसीएल सालानपुर एरिया सुरक्षा टीम, सीआईएसएफ एंव आसनसोल नार्थ पुलिस के सहियोग से ट्रक एंव चालक को पकड़ा लिया गया और आगे की करवाई के लिऐ आसनसोल नार्थ पुलिस के हवाले कर दिया गया।