28 अक्तूबर से चलेंगी सभी लोकल ट्रेनें

author-image
New Update
28 अक्तूबर से चलेंगी सभी लोकल ट्रेनें

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार (28 अक्तूबर) से सभी लोकल ट्रेनें चलने जा रही हैं। पहले की तरह ही सभी ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें कोरोना संक्रमण के कारण रोक दी गईं थी। लगातार घट रहे मामलों को देखते हुए सभी ट्रेनों को पहले की तरह पूरी क्षमता के साथ चलाने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार ने यात्रा करने वाले लोगों और सभी स्टाफ से टीका की दोनों खुराक लेना अनिवार्य कर दिया है। दोनों खुराक लेने वालों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है।