आसनसोल में हथियारों का ज़खीरा बरामद, तहखाने में चल रही थी फैक्ट्री

author-image
New Update
आसनसोल में हथियारों का ज़खीरा बरामद, तहखाने में चल रही थी फैक्ट्री

राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में आगामी 30 अक्टूबर को चार विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव होना है। ऐसे में पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित बर्नपुर आजाद नगर के 10 नंबर रोड स्थित एक मकान में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अर्धनिर्मित व निर्मित हथियार के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमे से एक महिला व एक पुरुष है जिनकी पहचान पुलिस ने गुप्त रखा है। वहीं मकान मालिक जावेद खान की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से तलाश रही है। वहीं पुलिस सूत्रों के हवाले से यह पता चला के पुलिस हिरासत में पकड़े गए दोनो लोग घर मे स्टाफ के तौर पर कार्य करते थे। फिलहाल पुलिस मकान मालिक जावेद खान की तलाश कर रही है। पुलिस को लग रहा है की जावेद की गिरफ्तारी के बाद मिनी गन फैक्ट्री मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। साथ ही कई और लोगों का चेहरा भी बेनकाब हो सकता है और मिनी गन फॉक्ट्री के फैले तार का भी खुलासा हो सकेगा। हम बता दें की कुछ दिनों पहले ही आसनसोल के बराकर इलाके से आर्म्स के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई थी। जिससे पूछताछ में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। जिस मिनी गन फॉक्ट्री में भी कई अर्ध निर्मित व निर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने वाली मसीन भी पुलिस ने जब्त की थी। आसनसोल में एक के बाद एक मिनी गन फॉक्ट्री के हो रहे खुलासे से यह साफ जाहिर हो रहा है की पश्चिम बंगाल और झारखण्ड के सीमावर्ती इलाका आसनसोल अब अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बन चुका है। यही कारण है की यहाँ से हथियार बनाने व उसकी सफ्लाई करने का कार्य अपराधी बहुत ही सफलता के साथ कर रहे थे।