New Update
/anm-hindi/media/post_banners/EyZN2dCwexBVbNfIOkcQ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश ने जब 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीने को लेकर हैरान करने वाली बात कही है। सीएम बनर्जी ने दावा किया है कि जो लोग कोरोना टीके की दो वैक्सीन ले रहे हैं वो कोरोना वायरस से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग कोविड-19 वैक्सीन की दो डोज लगवा रहे हैं उनकी इम्यूनिटी क्षमता में भी गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने वालों की इम्यूनिटी सिर्फ 6 महीने रहती है और इसके बाद वे संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सचिव ने बताया के लगभग 20 प्रतिशत ऐसे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं जिन्होंने वैक्सीने की दोनों डोज ली है।