New Update
/anm-hindi/media/post_banners/Qkm3d6Anij6BqPQ3jNf6.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज बीएसई का सेंसेक्स 577 अंक बढ़कर 61,398 के स्तर पर खुला। जबकि एनएसई का निफ्टी 8 अंक बढ़कर 18,123.45 के स्तर पर खुला। हालांकि कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का। पिछले सत्र में सेंसेक्स 101.88 अंक गिरकर 60,821.62 के स्तर पर और निफ्टी 63.20 अंक गिरकर 18,114.90 के स्तर पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,697.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)