कल से ट्रेनों का समय बदला

author-image
New Update
कल से ट्रेनों का समय बदला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़:हरिद्वार लक्सर के बीच रेलवे ट्रैक डबलिंग के कार्य के चलते रेलवे विभाग ने दिल्ली मंडल की ट्रेनों में फेरबदल किया है। मेरठ से गुजरने वाली छह ट्रेनें रद रहेंगी। विभिन्न रूटों से गुजरने वाली आठ ट्रेनें मेरठ से होकर गुजरेंगी। कल 26 अक्तूबर से यह फेरबदल लागू किया जाएगा। मुरादाबाद से सहारनपुर के बीच रेलवे ट्रैक को डबल करने का कार्य चल रहा है, जिससे हरिद्वार जाने वाली ट्रेनें लगातार बाधित हो रही हैं। कल 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक लक्सर में रेल विभाग ने ब्लॉक किया है।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

2055 देहरादून- दिल्ली 26 से 29 अक्टूबर तक

2056 नई दिल्ली- देहरादून 26 से 29 अक्टूबर तक

4310 देहरादून- उज्जैन 26 अक्टूबर को

4309 उज्जैन - देहरादून 27 अक्टूबर को

4318 देहरादून- इंदौर 29 अक्टूबर को

4317 इंदौर-देहरादून 30 अक्टूबर को