New Update
/anm-hindi/media/post_banners/l9soYlGadYMYNbbAJiNh.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिंदू धर्म की धूम पूछ विश्व भर में बढ़ रही है। अब इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी सुकमावती सुकर्णोपुत्री ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का फैसला लिया है। 26 अक्टूबर को वह धर्मांतरण की पूजा में शामिल होंगी इसके बाद ही हिंदू धर्म अपना लेंगी।
सुकमावती पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की तीसरी बेटी हैं पूर्व राष्ट्रपति मेगावती सुकर्णोपुत्री की छोटी बहन हैं। 70 वर्षीय सुकमावती सुकर्णोपुत्री इंडोनेशिया में ही रह रही हैं। 2018 में कट्टरपंथी इस्लामिक समूहों ने उनके खिलाफ ईशनिंदा की शिकायत दर्ज कराई थी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)