लिलोरी पथरा के निकट एक बड़ा नाला में मिला शव

author-image
New Update
लिलोरी पथरा के निकट एक बड़ा नाला में मिला शव

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लोदना ओपी क्षेत्र के लिलोरी पथरा के निकट एक बड़ा नाला में शव मिला है, और जिसके कारण वहा सनसनी फैल गई। ऐसा माना जा रहा है कि शव लगभग दस से पंद्रह दिन पहले की है,क्युकि शव बुरी तरह से गल चुका है। शव को देखने के लिए काफी लोग नाला के पास इकट्ठा हुए। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को निकालने के लिए लोदना ओपी पुलिस कोशिश में लगी हुई है।