एक दिसंबर से 20 ट्रेनें रद्द

author-image
New Update
एक दिसंबर से 20 ट्रेनें रद्द

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोहरे की वजह से निरस्त ट्रेनों की सूची में कानपुर से चलने वाली 20 ट्रेनों को भी शामिल कर लिया गया है। अजमेर से लेकर सियालदह तक चलने वाली महानंदा एक्सप्रेस समेत एक दिसंबर से दो मार्च तक ये व्यवस्था लागू रहेगी। जिन रेल यात्रियों का इन ट्रेनों में रिजर्वेशन हो, वे रिफंड ले सकते हैं। इसके अलावा कामाख्या एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों के फेरे भी घटा दिए गए हैं।

ये ट्रेनें होंगी रद्द
05483-05484 महानंदा एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक
02987-02988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च
02595-02596 गोरखपुर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक
05039-05040 कासगंज एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
05083-05084 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस दो दिसंबर से दो मार्च
05067-5068 बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
05117-05118 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी
04005-04006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च
04217-04218 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक
04309-04310 उज्जैन एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक