अब माचिस की डिब्बी भी हुई महँगी

author-image
New Update
अब माचिस की डिब्बी भी हुई महँगी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक तरफ जहां पेट्रोल- डीजल, गैस और खाने के तेल के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं वहीं अब दैनिक उपयोग में आने वाली माचिस की कीमत भी बढ़ने जा रही है। बता दें माचिस की कीमत 14 साल बाद बढ़ने जा रही है। एक रुपये में मिलने वाली माचिस की डिब्बी अब दो रुपये में मिलेगी और नई कीमतें एक दिसंबर से लागू होंगी। पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से 1 दिसंबर से प्रति माचिस की कीमत एक रुपये से बढ़ाकर दो रुपये करने का फैसला लिया है।