स्टाफ रिपोर्टर, एनएम न्यूज़ : आज से टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। ग्रुप-1से होने वाले दूसरे मैच में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना इंग्लैंड से होगा। 2010 में इस फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम भी रह चुकी है। साथ ही इंग्लैंड ने 2019 में हुआ वनडे वर्ल्ड कप भी अपने अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। खास बात यह है कि 2017 टी-20 वर्ल्ड के फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसलिए यह मैच इंग्लैंड के लिए हिसाब चुकता करने का मौका भी है। दोनों टीमों के पास पावर हिटर्स से भरपूर है।इस मुकाबले में चौके-छक्के की बरसात हो सकते हैं।