उड़ते विमान से पार्क में टहल रहे शख्स पर गिरा मानव मल

author-image
New Update
उड़ते विमान से पार्क में टहल रहे शख्स पर गिरा मानव मल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: क्या आपने कभी आसमान से इंसानी मल को गिरते हुए देखा है या फिर ऐसी किसी घटना के बारे में सुना है? दरअसल, हाल ही में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में जब एक शख्स पार्क में टहल रह था, तब उस पर आसमान में उड़ रहे विमान से मानव मल गिरने लगा, जिससे उसका पूरा शरीर गंदा हो गया।