New Update
/anm-hindi/media/post_banners/jgKsp2qjdhZLQ5QFjJ3G.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आमिर खान का एक विज्ञापन चर्चाओं में है। जिसमें आमिर सीएट टायर्स के एड में कहते हैं कि लोग दीवाली पर गलियों में पटाखे न फोड़ें। विज्ञापन पर बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने आपत्ति जताते हुए सिएट टायर्स के एमडी और सीईओ अनंत वर्धन गोयनका को पत्र लिखकर नमाज के दौरान सड़कों पर लगने वाले जाम की वजह से लोगों को होने वाली परेशानी पर भी एक विज्ञापन जारी करने का आग्रह किया है।