New Update
/anm-hindi/media/post_banners/pgH0V4pjcpzEOArX4DG3.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब पुलिस ने एक खुफ़िआ अभियान के अंतर्गत बुधवार को ज़िला तरन तारन के साथ लगती भारत-पाक सीमा पर तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोली सिक्का के अलावा हेरोइन बरामद की है। यह कार्रवाई बीएसएफ और काउन्टर इंटेलिजेंस अमृतसर द्वारा साझे तौर पर बीओपी मियांवाली हिथार, खेमकरन सेक्टर के क्षेत्र में की गई।