स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यह लगातार दूसरा दिन है जब भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुलने के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद कारोबारी दिन शेयर बाजार सप्ताह के तीसरे लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 456 अंक की गिरावट देखी गई ,और साथ ही 61,259.96 के स्तर पर पहुंच गया। वही दूसरी ओर निफ्टी भी 18,300 के स्तर से नीचे बंद हुआ। इस दौरान सभी शेयरों में जोरदार बिकवाली देखी गई।