रानीगंज में आज मनाया गया ईद मिलादन्नुबी का त्योहार

author-image
New Update
रानीगंज में आज मनाया गया ईद मिलादन्नुबी का त्योहार

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के कई क्षेत्रों में आज ईद मिलादन्नुबी का त्योहार पुरी श्रद्धा के साथ मनाई गई। कहा जाता है कि आज ही के दिन नबी साहब का जन्म हुआ था। इस दिन को पुरी दुनिया के मुसलिम समुदाय के लोग बेहद खुशी के साथ मनाते हैं। रानीगंज में भी इस मौके पर कुछ ऐसे ही नजारे देखे गए। कुछ इलाकों में लंगर लगाए गए तो कहीं कुछ बच्चे खुशी मनाते देखे गए। कहीं फातेहा खानी की गई तो कहीं शरबत बांटे गए। रानीगंज के राजाबांध स्थित बड़ी मसजिद के इमाम मौलाना मुजफ्फर हुसैन रिजवी साहब ने ईद मिलादन्नुबी के पवित्र दिन की अहमियत के बारे में और जानकारी दी। इस मौके पर शहजादा अंसारी मास्टर शाहिद हुसैन ड फिरोज अशरफी सहित तमाम स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थ।