PAFF ने वीडियो जारी कर पुंछ हमले की जिम्मेदारी ली

author-image
New Update
PAFF ने वीडियो जारी कर पुंछ हमले की जिम्मेदारी ली

स्टाफ रिपोर्टर एएनएम न्यूज़: PAFF (पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट) आतंकवादी समूह ने "पुंछ गन-बैटल डे 1" नामक एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो आठ मिनट का है। इस वीडियो में एक कश्मीरी आतंकवादी को 11 अक्टूबर को सुरनकोट के पास हुए हमले में 5 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की बात कर रहा है।



टेलीग्राम ऐप पर कई चैनलों पर साझा किए गए इस वीडियो में एक व्यक्ति कश्मीरी बोली में 11 अक्टूबर के आसपास की घटनाओं को बता रहा है जिस दिन मुठभेड़ शुरू हुई थी। हालांकि, सेना के एक सूत्र ने इस वीडियो को प्रचार पाने का एक घटिया तरीका बताया है।